असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने बिना शर्त माफी मांग ली है इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दिया है।
पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस
हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिना शर्त माफी मांगी है। हम आशा करते हैं कि सार्वजनिक स्थानों की पवित्रता को बनाए रखते हुए अब से कोई भी राजनीतिक भाषण में असभ्य भाषा का उपयोग नहीं करेगा।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का अधिवेशन समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में बैठे थे, तभी उन्हें नीचे उतारा गया। इसके बाद असम पुलिस ने पहले हिरासत में फिर गिरफ्तार कर लिया।।