Astro Tips For Money : जीवन में लेन देन चलता रहता है। इसी को जगत व्यवहार भी कहा जाता है। व्यवसाय, इलाज और किसी खास जरूरत के लिए लोग दूसरों से उधार ले लेते है। उधार देना तब किसी के कि लिए कष्टप्रद बन जाता जब काफी समय के बाद भी उधार वापस नहीं मिलता है। ज्योतिष में कुछ ऐसे कारगर उपाय बताए गए हैं, जो आपके सालों से फंसे धन को भी आसानी से आपके पास पहुंचा देंगे। आइये जानते है उन उपायों के बारे में जिससे आपको फंसा हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिल जाय।
पढ़ें :- 21 दिसंबर 2024 का राशिफलः सिंह, कर्क और तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन है खास
1.शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में सरसों के तेल में सरसों के दाने डालकर दीपक जलाने से अटका हुआ, या फंसा हुआ पैसा आसानी से वापस मिल जाएगा।
2.दीपक के सामने बैठकर बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमान जी से प्रार्थना करें कि वो आपका फंसा हुआ पैसा वापस दिला दें।
3.फंसे हुए या अटके हुए पैसे पाने के लिए रात 10 बजे के बाद किसी चौराहे पर साबुत नमक की 11 डलियां और 11 लौंग को एक नीले कपड़े में बांध कर फेंक दें। पोटली फेंकते समय उस व्यक्ति के बारे में सोचें, जिसके पास आपका पैसा है। यह उपाय लोगों की नजर से बच कर करें।
4.फंसा हुआ पैसा पाने के लिए शुक्रवार के दिन आप कपूर का काजल बनाएं और भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिसके पास आपका पैसा फंसा हुआ है। इसके बाद उस भोजपत्र को अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें। कुछ ही समय में आपका पैसा वापस मिल जाएगा।