Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro tips : राह चलते मिले हुए पैसे का इस तरह कीजिए उपयोग, जानिए उसके साथ क्या करें

Astro tips : राह चलते मिले हुए पैसे का इस तरह कीजिए उपयोग, जानिए उसके साथ क्या करें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro tips: जीवन में कई बार ऐसा होता है कि रास्ते पर ​गिरे पैसे पर नजर चली जाती है और अध्कितर लोग उसे उठा लेते है।कई बार कुछलोग ऐस धन को नहीें  भी उठाते है। रास्ते में गिरे हुए धन का कुछ संकेत होता होगा पर ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार ऐसे धन को पितरों का आशीर्वाद कहते है। आईये जाते है ऐसे धन के बारे में जो रास्ते में अचानक मिल जाता है।

पढ़ें :- 16 जनवरी 2025 का राशिफलः आज के दिन आपके कॅरियर में हो सकता है बदलाव, इन राशि के लोगों के पूरे होंगे रुके काम

1.अगर सड़क पर गिरे हुए पैसे मिले तो इसका निरदर नहीं करना चाहिए।
2.गिरे हुए पैसे को दफ्तर या कार्यस्थल पर रख देना चाहिए इसे खर्च नहीं करना चाहिए। वहीं अगर रास्ते पर सिक्के या नोट मिलते हैं तो इसे भी व्यय नहीं करना चाहिए।
3.आपको रास्ते में पैसे पड़े मिले तो यह इस बात का संकेत है कि आपको आपके काम में सफलता जरूर मिलेगी अगर किसी वजह से आपका काम अटक भी गया तो वह जल्द पूरा होगा क्योंकि आपके पितरों का आशीर्वाद आपके साथ है।
4.घर में आते समय पैसा मिले तो उस पैसे को घर में उस जगह रखने हैं जहां आप अपनी शेविंग रखते हैं लेकिन इस तरह रखे कि वह पैसा आपके द्वारा अपनी मेहनत से संचित किए हुए धन से स्पर्श ना करें आप इन को किसी डायरी के अंदर या पेपर में लपेट कर रख सकते हैं

Advertisement