Astro Tips : जीवन का पहिया बिना रुके चलता रहे और सफलता आपका कदम चूमे इसके लिए आपको खुद भी कुछ करना पड़ता। किस्मत को बदलने के लिए अपने ऊपर विश्वास करना पड़ेगा। इस पहल को स्वयं ही करना पड़ता है। कुंडली में सूर्य (Surya) कमजोर हो तो व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी रहती है। कमजोर सूर्य मानहानि का कारण भी बनता है। ऐसे में सूर्य को मजबूत करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए ज्योतिष में कुछ बेहद आसान उपाय बताए गए हैं। इनमें से कोई एक काम भी यदि आप रोज कर लें तो किस्मत (Fate) बदलते देर नहीं लगेगी।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
सूर्य अच्छे फल दे इसके लिए सुबह-सुबह लाल फूल वाले पौधे या पेड़ में पानी डालना चाहिए। यह कार्य सूर्य को मजबूती देता है।
लाल रंग की गाय को रविवार के दिन गेहूं खिलाएं लेकिन गेहूं सीधे जमीन पर न रखें। हो सके तो यह काम दोपहर में करें।
आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
सूर्य मजबूत करने के लिए विधि-विधान से पूजा करके हाथ में तांबे का कड़ा धारण करें।
हर रोज सुबह उठकर भगवान सूर्य की पूजा करें. इस मंत्र का जाप करें।
ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।।
ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।।
शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।।