Astrology Remedies For Money : जीवन में सुविधा संपन्न रहना और लोगों की मदद करना सबका सपना होता है। धन की कमी की वजह से व्यक्ति की इच्छाएं अधूरी रह जाती है। ज्योतिष शास्त्र में धन को प्राप्त करने के अनेक उपाय बताए गए है। जातक की कुंडली में शुभ भाव में ग्रहों और नक्षत्रों का होना आवश्यक है। क्योंकि कई बार देखा जाता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। हमारी कुंडली में मौजूद दोष भी हो सकते हैं। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। प्रतिदिन देवी लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और विशेष रूप से शुक्रवार के दिन उनकी पूजा अवश्य करनी चाहिए। आईये जानते है ज्योतिष के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
लक्ष्मी माता की करें पूजा
माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने बैठकर तिल के तेल या शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
मां को हल्दी और कुमकुम का तिलक लगाएं। उन्हें गुलाब के फूल चढ़ाएं।
श्री सूक्त पाठ का धन प्राप्ति के लिए बहुत महत्व माना जाता है। शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा के समय श्री सूक्त मंत्र का जाप करें या हवन करते समय इसके मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं।
कुबेर देव की पूजा
राजा कुबेर को धन का स्वामी माना जाता है। कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता की पूजा करना बहुत शुभ होता है। कुबेर यंत्र की स्थापना और पूजा भी धन प्राप्ति का एक अच्छा उपाय है।