Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astrology Remedies For Money : देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ‘श्री सूक्त’ का जाप, समृद्धि का मिलेगा वरदान

Astrology Remedies For Money : देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ‘श्री सूक्त’ का जाप, समृद्धि का मिलेगा वरदान

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astrology Remedies For Money : जीवन में समृद्धि के लिए लोग तरह, तरह के उपाय करते है।धन और समृद्धि पाने के लिए वैदिक ज्योतिष में अनेकों उपाय बताए गए है। इन्हीं उपायों में एक ज्योतिषीय उपाय लाल किताब है।लाल किताब व्यक्ति की कुंडली का विश्लेषण करने और उपायों बताने के लिए प्रसिद्ध है। आईये जानते है लाल किताब में बताए गए उपायों के बारे में ।

पढ़ें :- 16 जनवरी 2025 का राशिफलः आज के दिन आपके कॅरियर में हो सकता है बदलाव, इन राशि के लोगों के पूरे होंगे रुके काम

1.चांदी या सोने का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें।
2.शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद को आलू का दान करें।
3.शुक्रवार के दिन देवी महालक्ष्मी की कृपा लाने के लिए ‘श्री सूक्तम’ का जाप करें।
4.अपने पूजा कक्ष में एक श्री यंत्र रखें।इसकी नियमित रूप से पूजा करें।
5.गायों को गुड़ खिलाने से ‘बृहस्पति’ (बृहस्पति) प्रसन्न होते हैं और जीवन में  सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
6.शनिवार के दिन जरूरतमंदों को जूते दान करें क्योंकि इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।
7.जरूरतमंद बच्चों के बीच किताबें और स्टेशनरी बांटने से जीवन में व्यापार और लेन-देन का प्रतीक बुध देवता  प्रसन्न होते है।
8.चींटियों को चीनी के दाने खिलाएं क्योंकि यह शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए चींटियों को चीनी के दाने खिलाएं है। शुक्र ग्रह विलासिता और समृद्धि के कारक है।

Advertisement