Astrology: जीवन में रंगों का बहुत महत्व है। रंग किस्मत का ताना बाना बुनते है। सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए रंग बहुत ही कारगर भूमिका निभाते है। रंग व्यक्ति की किस्मत में सफलता के रंग भरते है। जूतों का किस्मत से बहुत ही नजदीकी कनेक्शन है। आईये जानते है कि जूतों का रंग कैसा हो जो आपको किसमत की बुलंदियों तक पहुंचा देगा।
पढ़ें :- 16 जनवरी 2025 का राशिफलः आज के दिन आपके कॅरियर में हो सकता है बदलाव, इन राशि के लोगों के पूरे होंगे रुके काम
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,जूते-चप्पल से शनि और राहु के संबंध हैं।
2.कुंडली में शनि और राहु अच्छी स्थिति में होते हैं तो लोग जूते-चप्पल के बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं।
3.पैरों में काले, भूरे और नीले रंग के जूते पहनना शुभ माना गया है।
4.यदि कुंडली में मंगल खराब है तो ऐसे में लाल रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए क्योंकि यदि मंगल खराब होगा तो जीवन में मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।
5.कुंडली में चंद्रमा खराब होने पर सफेद जूता पहनने से बचना चाहिए।
6.ज्योतिष के अनुसार, पीला रंग बृहस्पति का होता है। इसलिए पीले रंग के जूते-चप्पल पहनने की सख्त मनाही है।
7.पीले रंग के जूते-चप्पल और सोने की पायल पहनने से जीवन में अपयश, दरिद्रता और अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।