Astrology Tips : कर्ज का मर्ज बहुत खराब है।कर्ज के बोझ तले दबा हुए व्यक्ति को न दिन में चैन होता और न रात को नीद आती है। जीवन में कर्ज चाहे छोटा हो या फिर बड़ा अच्छा नहीं माना जाता है। इस संसार में हर किसी को कभी न कभी किसी न किसी रूप में कर्ज लेना ही पड़ता है। कई बार यह कर्ज आसानी से उतर जाता है।ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो कुछ ही दिन में न केवल कर्ज उतार देते हैं बल्कि इतना धन लाभ कराते हैं कि व्यक्ति के आर्थिक हालात भी संवर जाते हैं।आइये जाते है कुछ आसान उपायो के बारे में।
पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम
1.कर्ज उतारने के लिए शिव जी कृपा भी बहुत असरदार है। कर्ज मुक्ति के लिए मंगलवार को शिव मंदिर (Shiv Temple) जाकर दूध और जल से शिवलिंग (Shivling) का अभिषेक करें।
2.ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबाल लें और घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से कुछ ही दिन में कर्ज खत्म हो जाएगा।
3.रात को एक बर्तन में जौ भरकर सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन स्नान के बाद गरीबों में बांट दें।
4.शनिवार के दिन श्री हनुमानजी को चमेली का तेल और पीला सिंदूर चढ़ाने और ऋणमोचक मंगल स्तोत्र या फिर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर सभी प्रकार का कर्ज शीघ्र ही दूर होता है।
5.कर्ज से मुक्ति पाने के लिए गणपति की साधना-आराधना भी अत्यंत फलदायी है।