Blast in Pakistan: कराची शहर के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में जबरदस्त धमाका हुआ है। जिसमें 10 लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। शहर के ‘शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर’ में फिलहाल में घायलों का इलाज जारी है।घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि, एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पुलिस और रेंजर्स की भी तैनाती कर दी गई है। फिलहाल इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विस्फोट इलाके के मौजूद एक नाले में हुआ। बताया गया है कि धमाके की वजह से वहां स्थित एक निजी बैंक की इमारत को भारी नुकसान हुआ है।