प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म है। घटना के बाद से ही हर कोई इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर प्रयागराज जिले में नगर निगम के हो रहे चुनाव में कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी (Congress Candidate Councilo) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न (Bharat Ratna) की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। इस बयान से उन्होंने सिर्फ अपनी मुश्किलों को ही नहीं बढ़ाया बल्कि पार्टी की भी किरकिरी करा दी।
पढ़ें :- November Public Holidays 2024 List : यूपी में जानें कितनी पड़ रही हैं छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट
कांग्रेस नेता ने उठाई, अतीक अहमद को 'भारत रत्न' देने की मांग; पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता pic.twitter.com/krBR4HrXbJ
— Mohammad Aqib Khan / عاقب / आक़िब (@aqibjournalist) April 19, 2023
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया (Congress councilor candidate Rajkumar alias Rajju Bhaiya) ने अतीक अहमद (Atique Ahmad) को शहीद बता दिया और भारत रत्न दिए जाने की मांग कर दी। पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निष्काशित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है। कांग्रेस ने आजाद स्क्वायर वार्ड नं 43 से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार सिंह रज्जू को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन (City Congress Committee President Pradeep Mishra Anshuman) ने बताया कि रज्जू द्वारा अतीक अहमद (Atique Ahmad) से संबंधित बयान से रोके जाने एवं मना करने पर यह कार्यवाही की गई।
पढ़ें :- ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में की शिकायत
उन्होंने बताया कि रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनातमक कार्यवाही करते रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी वापस ले ली है।