नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन जब तक वह तकनीक की कमी पर काम नहीं करते, तब तक उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए।
पढ़ें :- पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी
भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड के 7, 38 और 17 रन के स्कोर ने वार्न को निराश कर दिया है। हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए रन नहीं बना पा रहे हैं और ऐसे में वे ड्रॉप भी किए जा सकते हैं।
फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए शेन वार्न ने कहा है, हम जानते हैं कि उनके पास एक प्रतिभा है, वह शायद भविष्य के कप्तान हैं। वह अभी भी टीम में हो सकते हैं, लेकिन उनको पहले टीम में अपनी जगह पाने के लिए लड़ना होगा। इस समय वे तकनीक की वजह से टीम में नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले खुद पर काम करने की जरूरत है, क्योंकि उनमें एक छोटी सी तकनीक की कमी है।