नई दिल्ली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट की बात करें तो पहले दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन पाकिस्तान की पूरी पारी 297 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 286 रन बना लिए हैं।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
Steve Smith, Babar Azam & Kane Williamson are run machines. Clearly and easily the top 3 finest all format batsmen of this generation. They have ticked all those boxes scoring runs against all oppositions in all conditions. It's a privilege to watch them bat. All class. #Cricket
— Daniel Alexander (@daniel86cricket) January 4, 2021
कप्तान केन 112 और हेनरी निकोल्स 89 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। केन ने सीरीज के पहले टेस्ट में भी सेंचुरी ठोंकी थी और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इस मैच के दौरान एक महिला कीवी फैन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और जो बर्न्स को बुरी तरह ट्रोल किया है।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
Steve Smith 0
New Zealand fan 1 pic.twitter.com/Dq9yQTnjPo— Silly Point (@FarziCricketer) January 4, 2021
हाल ही में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन रैंक पर आ गए हैं। वही स्मिथ पहले दो टेस्ट मैचों में क्रम से 1, नॉटआउट 1, 0 और 8 रनों की पारी ही खेल सके हैं। कीवी फैन ने एक बोर्ड की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, क्रिकेट बैट सेल पर है जो कम ही इस्तेमाल हुए हैं, स्टीव स्मिथ और जो बर्न्स। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
New Zealand crowd trolling Joe Burns & Steve Smith. #NZvPAK #AUSvIND pic.twitter.com/093B6vWNS4
पढ़ें :- Rohit Sharma Pakistan Visit: न चाहते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा को जाना पड़ेगा पाकिस्तान; जानें- क्या है पूरा मामला
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 4, 2021