Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News hindi-Maruti Suzuki Jimny : एक लीटर फ्यूल में इतना माइलेज देगी मारुति जिम्नी, जेब भरी रहेगी

Auto News hindi-Maruti Suzuki Jimny : एक लीटर फ्यूल में इतना माइलेज देगी मारुति जिम्नी, जेब भरी रहेगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News hindi-Maruti Suzuki Jimny :  मारुति सुजुकी अपनी बहुप्रतीक्षित कार जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल 26 मई को Maruti Jimny SUV की फर्स्ट ड्राइव का इंप्रेशन लाइव होगा। अपकमिंग जिम्नी 5-डोर SUV को लेकर बाजार में बराबर चर्चा रही कि ये कितना माईलेज देगी। अब इसका खुलासा हो गया है। मारुति सुजुकी ने दावा है कि पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट (Petrol Manual Variants)एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 16.94 किलोमीटर माइलेज देने में सक्षम है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

इसकी पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट (Petrol Automatic Variants) एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 16.39 किलोमीटर का माइलेज देती है। ये माइलेज के आंकड़े ARAI सर्टिफाईड हैं। हालांकि माइलेज ड्राइविंग बिहेवियर पर भी पूरी तरह से डिपेंड करता है। जिम्नी में 40 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता मिलती है।मैनुअल ट्रांसमिशन जिम्नी की गणना की गई फुल टैंक रेंज 678 किमी तक आती है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जिम्नी की गणना की गई फुल टैंक रेंज 656 किमी तक आती है।

5-डोर जिम्नी प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से केवल दो वेरिएंट्स यानी बीटा और अल्फा में बेची जाएगी।

Advertisement