Auto News-Honda Shine 100 cc Launch: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने के लिए नई होंडा शाइन 100cc उतर गई है। होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर इंडिया ने भारत में नई होंडा शाइन को लॉन्च किया है। ग्राहकों के लिए इसे 64,900 रुपये की कीमत पर लाया गया है। विश्वसनीयता,हाई माइलेज, लो मेंटेनेंस के साथ् नई होंडा शाइन 100cc हीरो स्प्लेंडर से टक्कर देगी। इस बाइक में लंबी सीट व सीट को नीचे रखा गया है। इसे दैनिक उपयोग को ध्यान में रख् कर तैयार किया गया है।
पढ़ें :- Gauhar Khan new Mercedes-Benz : गौहर खान ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज, जानें लग्जरी कार की कीमत
नई होंडा शाइन 100cc के इंजन की बात करें तो यह एक सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है और माइलेज को बेहतर करने के लिए एएसपी (eSP) व फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गयी है। इसमें ऑटो चोक सिस्टम भी दिया गया है। बुकिंग आज से देशभर में शुरू हो गई है। प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।
इसका 100 सीसी इंजन 7.6 बीएचपी का पॉवर व 8.02 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसे नए बीएस 6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। होंडा शाइन 100 को कुल 5 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।
होंडा शाइन 100 में साइड स्टैंड विथ इंजन इन्हिबिटर मिलता है, इस फीचर की वजह से इंजन तब तक स्टार्ट नहीं होता जब तक बाइक साइड स्टैंड पर ना हो।