Auto News: भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अल्टो की बिक्री में कमी आई है। अब अल्टो की जगह कंपनी की दूसरी कार को लोग ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। अब अल्टो कार (alto car) की जगह ग्रहकों केा वैगनआर (WagonR) पसंद आने लगी है, जिसके कारण वो बेस्ट सेलिंग कार बन गई है।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
पिछले महीने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी वैगनआर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी है। करीब 16814 गाड़ियों के साथ मई 2022 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.44 लाख से शुरू होकर 7.08 लाख रुपए तक जाती है।
वहीं, अल्टो कार की बात करें तो मई के महीने में इसकी सिर्फ 12933 यूनिट ही बिकी हैं। मारुति ऑल्टो की कीमत 3.39 लाख से शुरू होकर 5.03 लाख तक जाती है। दरअसल, अब वैगनआर को लोग इसलिए ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। टॉल-ब्वॉय बॉक्सी डिजाइन के चलते इस कार की केबिन में बेहतर स्पेस और लेगरूम भी मिलता है। जहां तक इंजन की बात है तो ये दो भिन्न पेट्रोल इंजन के साथ आती है।