Auto News: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की कार बलेनो को खूब पसंद किया जा रहा है। नई बलोनो को और बेहतर बनाने के लिए नया अपडेट दिया है। इस अपडेट के साथ ही प्रीमियम हैचबैक में नए फीचर्स आ गए हैं, जिनका फायदा मौजूदा और नए ग्राहकों को मिल पाएगा।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो के लिए नया साफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद कार में नौ इंच के स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम में एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, कार के जेटा और एल्फा वैरिएंट में ही साफ्टवेयर अपडेट का फायदा मिल पाएगा।
2022 में लॉन्च हुई थी बलेनो
बता दें कि, मारुति की बलेनो का नया मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था। इस कार में कई नए बदलाव किए गए थे। इनमें 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, एंटी पिंच विंडो जैसे कई फीचर शामिल हैं। इस कार के जरिए मारुति युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
कंपनी की ओर से बलेनो के सिग्मा, डेल्टा, जेटा और एल्फा वैरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इनकी शुरूआत 6.49 लाख रुपये से हो जाती है।