Ayodhya News: श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गईं हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसके लिए मंदिर के प्रथम तल के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब निर्माणाधीन राम मंदिर की फर्श को संवारने का काम शुरू कर दिया गया है।
पढ़ें :- बाबर के लोगों ने 500 साल पहले जो अयोध्या में किया, वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है: सीएम योगी
शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक्स पर श्रीराम मंदिर निर्माण की तस्वीरों को शेयर किया गया है, सिजमें कारीगर फर्श को सजाने संवारने काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, देशभर से प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मौके पर मेहमान आएंगे। इसको लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। मंदिर निर्माण के लिए बनी निर्माण समिति की बैठकें समय-समय पर होती रहती हैं जिसमें निरीक्षण के बाद निर्देश जारी किए जाते हैं।