Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा की पूर्व MLC से मारपीट, बोलीं-बेटे की तरह उनकी भी किसी दिन हो जाएगी हत्या

Ayodhya News : शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा की पूर्व MLC से मारपीट, बोलीं-बेटे की तरह उनकी भी किसी दिन हो जाएगी हत्या

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ayodhya News।  सपा (SP) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बवाल कर दिया।  इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा (Former MLC Lilavati Kushwaha) और उनकी बेटी के साथ धक्का-मुक्की से हुई।  इस दौरान लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी को चोट आई है, जिसके बाद लीलावती कुशवाहा (Lilavati Kushwaha) अयोध्या जिला चिकित्सालय (Ayodhya District Hospital) में भर्ती हैं।  उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को बड़ी साजिश बताया और कहा कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हो चुकी है।  उसी तरह उनकी भी किसी दिन हत्या हो जाएगी।  वह यह पहले ही बता देना चाहती हैं।

पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) लगभग 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे। इसके बाद वह कटेहरी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे जय शंकर पांडे के घर पहुंचे। बता दें कि जय शंकर पांडे (Jai Shankar Pandey) की पत्नी का हाल में ही देहांत हुआ है। उनके घर वालों से मिलने के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सपा के एक दूसरे कार्यकर्ता के घर जाने के लिए निकले। शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अभी जय शंकर पांडे के घर के सामने गाड़ी में बैठे ही थे कि सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की और बवाल शुरू हो गया। इसी बीच सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा (Lilavati Kushwaha)  और उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

लीलावती कुशवाहा के चेहरे पर चोट आई है

इस दौरान सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा (Lilavati Kushwaha) के चेहरे पर और उनकी बेटी के हाथ में चोट आई है। इस पूरे मामले को लीलावती कुशवाहा बड़ी साजिश बता रही हैं और कह रही हैं कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हुई थी उसी तरह किसी भी किसी दिन भी हत्या हो सकती है।

लीलावती कुशवाहा (Lilavati Kushwaha) ने कहा कि बिल्कुल साजिश है। मेरे बेटे की हत्या तो हो ही चुकी है हमारी भी हत्या लोग करा सकते हैं। साजिश के तहत ही ऐसा हुआ है। कभी भी हो सकता है। सिक्योरिटी हटा ली गई और मेरी भी हत्या हो सकती है। मैं आप लोगों से कह दे रही हूं।

पढ़ें :- भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार से मांग, कहा- राष्ट्रीय जीएम नीति बनाने में किसानों की राय शामिल हो
Advertisement