Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : धर्म पथ पर लगाए गए सूर्य स्तम्भ, भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने का होगा प्रतीक

Ayodhya News : धर्म पथ पर लगाए गए सूर्य स्तम्भ, भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने का होगा प्रतीक

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के साथ ही पूरे नगर को भव्य रूप दिया जा रहा है। राम नगरी अयोध्या का विकास इस तरह से किया जा रहा है ताकि सब कुछ प्रभु श्रीराम से जुड़ा हुआ प्रतीत हो।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

अयोध्या (Ayodhya)  में निर्माणाधीन धर्म पथ पर नियमित दूरी पर 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं जो कि भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने की याद दिलाएंगे। जिलाधिकारी नीतीश कुमार (District Magistrate Nitish Kumar) ने बताया कि धर्म पथ के प्रारंभ से अंत तक नियमित दूरी पर सूर्य स्तंभ लगाए जाएंगे। इसके अलावा, धर्म पथ के दोनों तरफ 90 से अधिक बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर रामायण से जुड़े हुए प्रसंगों और कलाकृतियों को दर्शाया जाएगा।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: दीपों से जगमगा उठे सरयू के घाट, सीएम बोले-यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक

वहीं, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष (Chairman of Ram Temple Construction Committee) नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra)  ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया। कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। भगवान श्रीराम 22 जनवरी को राम मंदिर में अपना स्थान लेंगे। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के लिए देश-विदेश से मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।

Advertisement