अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आनन-फानन में बने रामपथ पर दिन रात निर्माण का कार्य चलता रहता है। रामपथ की बनावट पर लोगों ने पहले ही सवाल उठाया था। बरसात में इससे होने वाली मुसीबत की ओर ध्यानाकर्षण भी कराया था, लेकिन तब अति आत्मविश्वास एवं निर्माण की जल्दी में लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया था। इस जल्दबाजी का दुष्परिणाम पहली बरसात में ही जगह-जगह धंसे रामपथ और जलभराव के रूप में सामने आ गया है। अयोध्या में रामपथ के बगल स्थित स्वीट्स शॉप में बारिश से ओवरफ्लो हुए नाले का पानी घुस गया। दुकानदार की मानें तो उसको करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पढ़ें :- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी
अयोध्या में रामपथ पर इनकी मिठाई की दुकान है!। बारिश में ओवरफ्लो हुए नाले का पानी इनकी दुकान में घुस गया। करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है!#Ayodhya pic.twitter.com/gFXn2QODXf
—
Vishal JyotiDev Agarwal (@JyotiDevSpeaks) June 25, 2024
20 स्थानों पर धंसा नवनिर्मित रामपथ
पढ़ें :- अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कुछ भी असंभव नहीं, ग़ाज़ियाबाद में अपने संगठन की ताक़त को दिखाएं और भाजपा को हराएं : अखिलेश यादव
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही बनकर तैयार हुआ रामपथ पहली ही बारिश में कई जगह धंस गया। रामनगरी के प्रवेश द्वार सआदतगंज से लेकर नयाघाट के बीच करोड़ों की लागत से नवनिर्मित रामपथ प्री-मानसून बरसात भी नहीं झेल सका। यह जगह-जगह पर धंस गया है और इसके किनारे जलभराव भी हो गया है। नविनर्मित रामपथ एक-दो नहीं 20 स्थानों पर धंस गया। सड़क और मिट्टी बैठने से नई डाली गई सीवर लाइन की पाइप जगह-जगह सामने आ गई। हालांकि गिट्टी की भराई करके यातायात सामान्य कर दिया गया। सहादतगंज से नया घाट तक रामपथ 12.94 किमी लंबा है। यह लगभग पौने आठ सौ करोड़ की लागत से बना है। रात की बारिश में 20 स्थानों पर यह धंस गया। सीवर चैबर वाले स्थानी पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे। शहर के मुख्य सड़क से गली के मार्गों में बिछाई गई सीवर लाइन की दुर्दशा भी सामने आ गई।
राम मंदिर में सुबह 4 बजे और 6 बजे होने वाली आरती टॉर्च की रोशनी में करनी पड़ी : सत्येंद्र दास
फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामपथ का स्वागत करते हैं। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि रामपथ के नाम भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अभी तो हल्की बारिश हुई है। लोगों के घरों में पानी भर गया है। रामपथ के निमार्ण में सारे लोगों से सहयोग किया था। आगे देखिए जब भारी बारिश होगी तो रामपथ लोगों के लिए खतरनाक बन जाएगा। इस भ्रष्टाचार पर सरकार से प्रभावी कार्रवाई की मांग करेंगे।
मानसून के पहले की बारिश ने रामनगरी के विकास की खोली पोल
मानसून के पहले की बारिश ने रामनगरी के विकास की खोली पोल। 13 किलोमीटर लंबे रामपथ में जगह-जगह सड़कें धंसी। अयोध्या के विकास को आइना दिखाती तस्वीर सामने आयी। कार्यदायी संस्था के साथ जिम्मेदार हुए मौन। बारिश के बाद कई स्थलों पर राम पथ धंस गई। सड़क पर हो गए गहरे गड्ढे। हजारों करोड़ रुपए से अयोध्या का विकास हुआ है । मुख्यमंत्री के प्रयास से अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर नई पहचान मिली है । जिम्मेदारों ने अयोध्या का खोखला विकास किया , बारिश के मौसम के पहले की बरसात ने विकास के दावों की खोली पोल दी।