लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी यहां नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक प्लान के तहत कई मार्गों पर वाहनों को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान लखनऊ की ओर से अयोध्या आने वाले भारी वाहन रात 12 बजे से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से लखनऊ-अयोध्या हाईवे (Lucknow-Ayodhya Highway) पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान लखनऊ की तरफ से बाराबंकी के रास्ते संत कबीर नगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होकर जा सकेंगे। छोटे वाहनों के लिए यह सुविधा शनिवार सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम के खत्म होने तक रहेगी।
आपातकालीन सेवाओं को मिलेगा रास्ता
रोडवेज बसों और भारी वाहनों के लिए शुक्रवार यानी 29 दिसंबर रात 12 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन रहेगा। इन सभी वाहनों को अलग-अलग रूट पर डायवर्ट करके भेजा जाएगा। इस दौरान ऐमरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूल वाहन को वैकल्पिक रास्ता नहीं होने पर प्रतिबंधित रास्ते से जाने दिया जाएगा। आपातकालीन स्थिति में लखनऊ ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Lucknow Traffic Control Room) के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।