Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर हर पीड़ित, शोषित व वंचित की आवाज बने : सीएम योगी

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर हर पीड़ित, शोषित व वंचित की आवाज बने : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Birth anniversary Dr. Bhimrao Ambedkar) के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के हर पीड़ित, शोषित व वंचित की आवाज बने थे। दुनिया के सबसे बड़े संविधान व सबसे बड़े लोकतंत्र को लेकर बाबा साहब ने एक नए युग का सूत्रपात किया था।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े हुए प्रमुख स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने एक ही प्रेरणा दी है…शिक्षित बनो, अपने हक के लिए लड़ो, जीवन में उच्च आदर्शों का पालन करो।

बाबा साहेब का सपना आज साकार होता दिख रहा: सीएम योगी
अंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बनाकर उन्होंने एक नये युग का सूत्रपात किया। दुनिया में किसी भी पीड़ित को आवाज देनी हो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा प्रकाश पुंज के रूप में उदाहरण होते हैं। वंचितों का उत्थान अब केवल नारा नहीं है, बाबा साहेब का सपना आज धरातल पर साकार होता दिख रहा है। बता दें कि, इससे पूर्व उन्होंने हजरतगंज स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल
Advertisement