Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी जी कृपया ध्यान दें ! कलम की उम्र में हाथों में शराब, कब जागेगा आबकारी विभाग, देखें Video Viral

योगी जी कृपया ध्यान दें ! कलम की उम्र में हाथों में शराब, कब जागेगा आबकारी विभाग, देखें Video Viral

By संतोष सिंह 
Updated Date

बहराइच। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश को तमाम योजनाओं तथा विधा में देश में शीर्ष पर लाने का कार्य कर ही रहे हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  प्रदेश को साक्षरता में भी अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के प्रयास में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश पिछड़े जिलों को भी मुख्यधारा में लाने के प्रयास में हैं, ताकि साक्षरता का ग्राफ बढ़े।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

इसी बीच यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) पयागपुर थाना(Payagpur Police Station)  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जो मुख्यमंत्री के सपनों को पलीता लगाता नजर आ रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की hindi.pardaphash.com पुष्टि नहीं करता है। पर वीडियो में जो नजर आ रहा है। उसमें एक नौनिहाल ठेके पर रुपये देकर शराब की बोतल लेते नजर आ रहा है। इसका वीडियो किसी से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर आकाश कुमार चौधरी ने आबकारी विभाग को टैग करते हुए लिखा है कि
कलम की उम्र में हाथों में शराब!

आबकारी विभाग को को ऐसे ठेकों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए । मानक ताक पर रख के नाबालिग बच्चों के हाथों में बेची जा रही शराब । वायरल वीडियो बहराइच के थाना पयागपुर का बताया जा रहा है।

Advertisement