भारत में बजाज आटो कंपनी ने अपनी New Pulsar N160 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाईक में शानदार फीचर्स दिया है। अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें 165cc के दमदार दिया गया है। खास बात यह है कि पल्सर एन160 मॉडल को उसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर पिछले साल पल्सर 250 को लॉन्च किया गया था।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
नयी पल्सर में कपंनी मे काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस बाईक में आरामदायक राइडिंग के लिए बाइक को 795mm की सीट दी गई है।
बताया जा रहा है कि नयी पल्सर N160 को एक नये 164.82cc के 2-वाल्व, Oil-cooled, single cylinder engine के साथ उतारा गया है जो 8,750rpm पर 16hp की पावर और 6,750rpm पर 14.65Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
नयी बजाज पल्सर एन160 बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये रखा गया है।