Bajaj Pulsar 220 F : युवा दिलों की धड़कन Bajaj Pulsar एक बार फिर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दिखेगी। भारतीय बाजार में बजाज ऑटो अगले महीने एक नई बाइक Pulsar 220F लॉन्च करने जा रही है। कुछ महीने पहले को बंद कर दिए जाने के बाद, कंपनी अब इस बाइक को भारत में फिर से लॉन्च करने की योजना बना रही है। चुनिंदा डीलर्स ने भी बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- Suzuki recalls 4 lakh two-wheelers : सुजुकी ने 4 लाख टू-व्हीलर्स को किया रिकॉल, मरम्मत निःशुल्क की जाएगी
फिर ले लॉन्च हो रही पल्सर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। जब बाइक को पिछले साल बंद किया गया था, तब भी यह एक अपडेट BS6 इंजन से लैस थी। अब कंपनी को सिर्फ इस इंजन को OBD2 नियमों के हिसाब से अपडेट करने की जरूरत है। बाकी सब कुछ पहले की तरह रहने उम्मीद है। बाइक में 220 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन मिलता है। इंजन की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त हैं। इसका मैक्सीमम पावरआउटपुट 20.8 bhp और टॉर्क 18.5 Nm है। बाइक में 5 speed gearbox मिलता है। इंजन की तरह बाइक के डिजाइन में भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा, क्योंकि यह पहले से ही शानदार लुक के साथ आती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इस बार बाइक को नए ट्रेंड और आधुनिक तकनीक के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.35 से 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।