लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के पहनावे को लेकर बड़ा निर्देश जारी हुआ है। इस आदेश में कहा गया है कि, विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अब जींस, टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे। इस तरह के पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है।
पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली
विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक ही पहनें।