Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Bangladesh Cricket: श्रीलंका से जीतने के बाद बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, शाकिब नहीं खेल पाएंगे अगला मैच

Bangladesh Cricket: श्रीलंका से जीतने के बाद बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, शाकिब नहीं खेल पाएंगे अगला मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

Bangladesh Cricket: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की यह दूसरी जीत रही। हालांकि, इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के टाइम्ड आउट ने सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने इस मुद्दे पर खुलकर नाराजगी जाहिर की। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- IND vs BAN 3rd T20I: आज बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया; जानिए कब-कहां देख पाएंगे लाइव मैच

दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। यानी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच के दौरान शाकिब के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई, जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद शाकिब ने एक्स-रे करवाया था, जिसमें फैक्चर निकला था। मैच में फील्डिंग के दौरान शाकिब के चोट लग गई थी, लेकिन उन्होंने दर्द निवारक दवाओं और सहायक टेप की मदद से बैटिंग करना जारी रखा।

बता दें कि बांग्लादेश टीम अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। टीम सेमीफाइनल की रेस पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में यह बांग्लादेश का आखिरी मैच होगा।

Advertisement