Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Passenger bus fell in pond : बांग्लादेश के  छत्रकंडा इलाके में यात्री बस तालाब में गिरी , 17 लोगों की मौत, 35 घायल

Bangladesh Passenger bus fell in pond : बांग्लादेश के  छत्रकंडा इलाके में यात्री बस तालाब में गिरी , 17 लोगों की मौत, 35 घायल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Passenger bus fell in pond : बांग्लादेश के झालाकाथी सदर उपजिला के छत्रकंडा इलाके में शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब तालाब में गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार, बस यात्रियों में जीवित बचे लोगों ने दुर्घटना के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि बस क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी हुई थी, जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है।

पढ़ें :- हिंदुओं पर हमलों को लेकर असम के होटल मालिकों ने लिया बड़ा फैसला; बांग्लादेशियों की एंट्री बैन

“बशर स्मृति परिबाहन” की बारीशाल जाने वाली बस, जिसमें 52 की क्षमता के मुकाबले 60 से अधिक यात्री सवार थे, सुबह 9:00 बजे के आसपास पिरोजपुर के भंडरिया से निकली और लगभग 10:00 बजे बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकांडा में सड़क किनारे तालाब में गिर गई।

इस हादसे में अधिकतर पीड़ित पिरोजपुर (Pirojpur) के भंडरिया उप जिला और झलकाठी के राजापुर इलाके के रहने वाले हैं. मालूम हो कि देश में बस दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। रोड सेफ्टी फाउंडेशन (आरएसएफ) के मुताबिक, सिर्फ जून में कुल 559 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं, जिनमें 562 लोग मारे गए और 812 अन्य घायल हुए।

Advertisement