Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हरमनप्रीत और मंधाना के तूफान में उड़ी बांग्लादेश टीम, पहले टी20 में भारत की धमाकेदार जीत

हरमनप्रीत और मंधाना के तूफान में उड़ी बांग्लादेश टीम, पहले टी20 में भारत की धमाकेदार जीत

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team)ने रविवार को बांग्लादेश दौरे पर विजयी आगाज किया है। भारत ने पहले टी20 (T20) इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है। यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को निर्धारित 20 में 114/5 के स्कोर पर रोक दिया। वहीं, टीम इंडिया ने 16.2 ओवर में आसानी से 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए।। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (नाबाद 58) और ओपनर स्मृति मंधाना (Smrti Mandhaana) (38) ने शानदार बैटिंग की।

पढ़ें :- टीम इंडिया ने वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार बने 600 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma)पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्हें मारुफा अख्तर ने एलबीडब्ल्यू किया। सेफाली ने 3 गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खुला। जेमिमा रोड्रिग्स 14 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 11 रन ही बना सकीं। उन्हें सुल्ताना खातून ने चौथे ओवर बोल्ड किया। भारत के दो विकेट 21 के कुल स्कोर पर गर गए, जिसके बाद मंधाना और हरमप्रीत ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की अहम साझेदारी की।

मंधाना को 14वें ओवर में सुल्ताना ने स्टंप आउट कराया। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। यहां से हरमनप्रीत और यास्तिका भाटिया टीम को जिताकर लौटीं। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 58 रन जुटाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। भाटिया ने 12 गेंदों में 9 रन जोड़े। उन्होंने एक चौका लगाया।

इससे पहले, बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की। शथी रानी (22) और शमीमा सुल्ताना (17) ने पहले विकेट के लिए 27 रन की पार्टरनशिप की। भारत को पहली सफलता पूजा वस्त्राकर ने पांचवें ओवर में दिलाई। उन्होंने शमीमा को रोड्रिग्स के हाथों लपकवाया। मिन्नू मणि ने नौवें ओवर में रानी को बोल्ड किया। कप्तान और विकेटकीपर निगार सुल्ताना 2 रन बनाने के बाद 11वें ओवर में रनआउट हो गईं।

शोभना मोस्तरी (23) को शेफाली ने 16वें ओवर में स्टंप आउट कराया। ऋतु मोनी (11) अंतिम ओवर में रनआउट हुईं। शोर्ना अख्तर आखिर तक डटी रहीं। वह 28 गेंदों में 28 रन जुटाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने 2 छक्के मारे। बांग्लादेश ने कुल 62 डॉट गेंद खेलीं जो उनकी आधी पारी से भी अधिक हैं। उनकी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगे। बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार (11 जुलाई) को खेला जाएगा।

पढ़ें :- IND W vs ENG W Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 347 रनों से हराकर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

 

Advertisement