Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bank Robbery: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक, 37 लाख रुपये और 15 लाख का सोना लेकर फरार

Bank Robbery: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक, 37 लाख रुपये और 15 लाख का सोना लेकर फरार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bank Robbery: बिहार (Bihar) के अररिया में शुक्रवार सुबह बड़ी वारदात हुई। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलकर कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिए। इसके बाद असलहाधारी बदमाशों ने बैंक में लूटपाट की। बेखौफ लुटेरों ने 37 लाख रुपये कैश और 15 लाख का सोना लूट ले गए।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

लूटपाट के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना​ मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। इसके साथ ही बैंक और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हथियारबंद लुटेरों के एक गिरोह ने बैंक कैशियर सितेश रंजन और शाखा प्रबंधक को घायल करने के बाद अपराध को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों लुटेरों को विरोध कर रहे थे।

बता दें कि, ये घटना टाउन पुलिस थाने के पास एडीबी चौक पर एसपी के आवास से बमुश्किल 250 मीटर की दूरी पर सुबह 9.40 बजे हुई। पुलिस की माने तो असहलों से लैस बदमाश बस स्टैंड रोड पर पहली मंजिल पर स्थित शाखा में घुस गए।

इसके बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार समेत अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया। यही नहीं गार्ड की बंदूर भी छीन ली और उसे तोड़ दिया। इसके साथ ही बंदूक के जिंदा कारतूस छीन लिए। बैंक में दाखिल बदमाशों ने वहां पर लूटपाट की और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 37 लाख रुपये कैश और करीब 15 लाख का सोना लूट ले गए।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
Advertisement