Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. करोड़ों रुपये की जमीन 20 लाख में खरीदकर विवादों में फंसे बेसिक शिक्षा मंत्री, संजय सिंह ने की बर्खास्तगी की मांग

करोड़ों रुपये की जमीन 20 लाख में खरीदकर विवादों में फंसे बेसिक शिक्षा मंत्री, संजय सिंह ने की बर्खास्तगी की मांग

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। भाई के असिस्टेंट प्रोफेसर के इस्तीफे के बाद इस पर एक जमीन की खरीद फरेख्त को लेकर वह विवादों में है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। संजय सिंह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद सतीश द्विवेदी ने करोड़ों की जमीनें खरीदी हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ दस्तावेज पेश किए और पूछा कि मंत्री बताएं इन जमीनों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया। आम आदमी पार्टी ने सतीश द्विवेदी की शिकायत लोकायुक्त से करने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सतीश द्विवेदी के इस्तीफे की मांग करते हुए संजय सिंह ने कहा कि मंत्री को बताना पड़ेगा कि महंगी जमीनें खरीदने के लिए उनके पास पैसे कहां से आए?

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

क्या उन्होंने बच्चों को फटे जूते और स्वेटर देने वाली कंपनियों से पैसे मिले? संजय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में वे अन्य मंत्रियों के भ्रष्टाचार के कागजात भी लेकर आएंगे। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 2017 में मंत्री बनने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री ने तमाम अनाप-शनाप जमीन खरीद के अकूत संपत्ति बनाई।

उन्होंने जमीनों के कागज दिखाते हुए कहा कि सतीश द्विवेदी ने जफर अली की सात करोड़ की जमीन मंत्री ने महज 20 लाख रुपये में खरीदी। मां के नाम पर मंत्री द्वारा महज 12 लाख रुपये में एक जमीन खरीदी, जिसका सर्किल रेट 65 लाख रुपये है और बाजार की कीमत पांच करोड़ रुपये है।

 

Advertisement