Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान जाने से पहले अंजू की इस बात को पहले समझा था मज़ाक, अब पति अरविंद को हो रहा पछतावा

पाकिस्तान जाने से पहले अंजू की इस बात को पहले समझा था मज़ाक, अब पति अरविंद को हो रहा पछतावा

By Abhimanyu 
Updated Date

Anju Nasrullah Love Story : पति अरविंद और दो बच्चों को छोड़कर बिना बताए पाकिस्तानी प्रेमी (Pakistani Lover) के पास गई अंजू को लेकर आएदिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। इसी कड़ी में अंजू (Anju) के पति ने एक बड़ा खुलासा किया है। अरविंद का कहना है कि अंजू कई बार उससे कह चुकी थी कि उसे साथ में नहीं रहा हैं। लेकिन वह उसके इरादों को समझ नहीं पाया और इसको वह मज़ाक समझता रहा। अब अरविंद उन बातों को याद कर पछता रहे हैं।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

पत्नी और पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह की लव स्टोरी (Anju Nasrullah Love Story) सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत में अरविंद ने बताया कि बच्चों के साथ अंजू का व्यवहार काफी अच्छा था, लेकिन कभी-कभी वह उनसे यह कहती थी कि उसे उनके साथ नहीं रहना। यह बात तब उन्हें मजाक लगती थी, लेकिन अब वह बात पूरी हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सगाई और निकाह (Engagement and Marriage) की बात सामने आने के बाद उनकी और उनके बच्चों की अंजू से कोई बात नहीं हुई है। अंजू के भारत आने के बाद वह कानूनी राय लेकर उसको तलाक देंगे।

अंजू और नसरुल्ला (Anju and Nasrullah) के लगातार बयान बदलने के सवाल पर अरविंद ने कहा कि यह तो तय है कि उनका निकाह हो चुका है। अंजू लगातार झूठ बोल रही है। वीजा पर उनके साइन नहीं है और कौन उसके साथ दिल्ली गया, किस तरह उसने वीजा बनवाया। यह सब जांच का विषय है और बिना तलाक के उसने कैसे शादी कर ली। वह सरकार से अंजू के वीजा पर कब और किसने साइन किए इसका पता लगाने के लिए जांच की मांग करेंगे।

बता दें कि, पाकिस्तान में धर्म बदलकर अंजू से फातिमा बनी भारतीय महिला ने अब प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। इसके वीडियो मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह प्रीवेडिंग शूट कराती नजर आ रही है और एक अन्य वीडियो में वह बुर्का पहने नसरुल्ला के साथ खाना खाती नजर आ रही है।

पढ़ें :- Maharashtra-Jharkhand Exit Poll : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी नहीं हिस्सा लेगी
Advertisement