Ind vs Pak Asia Cup Match: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें भारत (India) की पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ंत रविवार यानी 10 सितंबर को होने वाली है। जिसका दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान सुपर-4 मैच (India vs Pakistan Super-4 Match) से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो गए हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस मैच के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों का चुनाव कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द साबित होने वाला है। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन (Ishaan Kishan) का शानदार प्रदर्शन और केएल राहुल (KL Rahul) के फिट होने पर किसी एक को ही टीम में जगह देना बेहद मुश्किल होने वाला है।
ईशान किशन ने दिखाया शानदार फॉर्म
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 82 रनों की अहम पारी खेलकर उन्होंने भारतीय टीम में अपने दावे को मजबूत किया था। वह अपने पिछले 4 वनडे में मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। जिसके बाद उन्हें बाहर बिठाना एक तरह से नाइंसाफ़ी होगी। दूसरी तराफ़ केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी पर फैसला लेना कप्तान के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमराह।