Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में दिखा किंग विराट कोहली का जलवा, केरल से लेकर मेलबर्न तक छाए

T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में दिखा किंग विराट कोहली का जलवा, केरल से लेकर मेलबर्न तक छाए

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान (Former Indian team captain) विराट कोहली  (Virat Kohli) अब अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं । उनके बल्ले ने आग उगलना शुरू कर दिया है। काेहली के फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम (Indian team) को बहुत बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में हराने के बाद भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भिड़ने के लिए तैयार है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

दोनों टीमें बुधवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series)  खेलेगी। पहला मैच केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम (Greenfield Cricket Stadium) में होगा। इस मैच से पहले किंग कोहली (King Kohli) के लिए स्टेडियम के बाहर एक खास तोहफा तैयार किया गया है।

ग्रीनफील्ड स्टेडियम के बाहर दिखा कोहली का विराट होर्डिंग

कोहली जैसे खिलाड़ी का फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह जहां भी जाते हैं उनके फैंस वहां पहुंच जाते हैं और अब केरल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जिस स्टेडियम में मैच होना है, उसके बाहर कोहली का एक बड़ा सा होर्डिंग लगाया गया है। यह होर्डिंग ग्रीनफील्ड क्रिकेट  स्टेडियम (Greenfield Cricket Stadium) के सामने वाले गेट पर लगाया गया है। कोहली की इस होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा किंग कोहली का जलवा

कोहली के चाहने वाले विदेशों में भी काफी संख्या में मौजूद हैं। अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  खेला जाना है और इसकी तैयारी जोरों पर है। मेलबर्न (Melbourne) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कोहली का पोस्टर लगाया गया है। एक एम पर कोहली की फोटो है और ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
Advertisement