Best Electric Scooter: देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल कीमतों से आम लोग काफी परेशान हैं वहीं इसको ध्यान में रखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपनें इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में एक के बाद एक उतार रही है। अब चाहे बात टू व्हीलर सेगमेंट की हो या फोर व्हीलर सेगमेंट की, बड़ी कंपनियां के बीच भी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साथ सीएनजी गाड़ियों को बाजार में लाने की होड़ मची हुई है।
TVS iQube S
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
भारत में टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी ग्राहकों के बॉच एक जबरदस्त क्रेज है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने टीवीएस आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी नाम के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। जो लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा था।
Ather 450X
एथर 450X की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके अंदर 7 इंच का एक बड़ा एलसीडी डैशबोर्ड है और इसका उपयोग नेविगेशन, संगीत चलाने और यहां तक कि कॉल अटैंड करने के लिए किया जाता है।
Simple One
पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स
द सिंपल वन को भी भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसका डिजाइन बेहद ही स्टाइलिश है। यह एक मेड इन इंडिया प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है।