भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले (Bhagalpur District) में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के लिए बुर्का पहनने (wear burqa) हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट (Hostel Superintendent) के फरमान जारी कर दिया है। इसके खिलाफ छात्राओं ने हॉस्टल परिसर में काफी हंगामा किया है। छात्राओं ने हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट (Hostel Superintendent) पर कैंपस के अंदर बुर्का पहनने का फरमान जारी करने पर कड़ी नाराजगी जताई है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
आक्रोशित छात्राओं ने हॉस्टल के गेट पर भी पथराव किया है। उनका कहना है कि शरिया कानून बर्दाश्त नहीं (Sharia law is not tolerated) किया जाएगा। एक छात्रा ने बताया कि हम जब भी पैंट पहनते हैं तो अधीक्षक छात्राओं को गाली देती हैं। वे हमारे माता-पिता को भी गलत जानकारी देती हैं कि हम लड़कों से बात करते हैं।
रिसर्च स्कॉलर छात्राओं (Research scholar students) ने बताया कि बिहार में गर्मी के मौसम में बुर्का पहनना आसान नहीं है। इसी वजह से हम कभी-कभी परिसर के अंदर पैंट और टीशर्ट पहन लेती हैं। जब भी वह किसी छात्रा को पैंट में देखती हैं तो डांटती-फटकारती हैं। घटना की सूचना मिलने पर नाथ नगर की सर्कल ऑफिसर पुलिस टीम के साथ गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) पहुंची और मामले को संभाला।
वहीं हॉस्टल की अधीक्षक ने छात्राओं द्वारा उनके ऊपर लगाए आरोपों से मना किया है। हालांकि यह मामला अब जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) तक भी पहुंच चुका है। सर्कल ऑफिसर ने बताया कि हमने छात्राओं और अधीक्षक के बयान ले लिए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हम जल्द जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को रिपोर्ट सौंपेंगे।