Big Accident In Himachal : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले (Una District) के टाहलीवाल की पटाखा फैक्टरी (Firecracker Factory) में मंगलवार को विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में छह कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। तो वहीं, 10 से ज्यादा कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में करीब 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
हादसे में अब तक छह महिला कामगारों की मौत की पुष्टि हुई है। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial) ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।