बिहार। बिहार के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह का आज सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे थें। जिस पर सीएम नीतीश कुमार समेत राज्य के अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
बता दें कि दिवंगत नेता के पुत्र सुमीत कुमार सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं। इनके निधन की खबर से पैतृक जिले जमुई में शोक छाया गया। वे कई विभागों के मंत्री भी रहे। उनके निधन पर बिहार के राजनीतिज्ञों ने गहरी शोक जताया है।