कोलकाता। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें कि अभिजीत ने कोलकाता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। माना जा रहा है कि टीएमसी जंगीपुर सीट से अभिजीत को चुनाव में उतार सकती है। उस सीट पर एक प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव नहीं कराए गए थे।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अभिजीत मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से दो बार कांग्रेस सांसद के रूप में जीत हासिल की। जब तक कि उन्होंने 2012 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए इसे खाली नहीं किया।