नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को यूनाइटेड किंगडम की अदालत से बड़ा झटका लगा है। बुधवार को कोर्ट ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यार्पण के खिलाफ अपील करने के आवेदन को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट में आवेदन देकर भगोड़े हीरा कारोबारी ने कहा था कि वो भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अदालत में अपील करना चाहता है।
पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन
लेकिन अदालत ने उसके इसी आवेदन को खारिज कर उसे झटका दिया है। वहीं, अब नीरव मोदी अदालत में अपने प्रत्यार्पण के खिलाफ अपील नहीं कर सकेगा।
हाईकोर्ट के जज ने अपील के लिए अदालत में पेश किए गए कागजात पर फैसला लिया और निर्धारित किया कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के पक्ष में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के फरवरी के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई आधार नहीं है। बता दें कि, नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को 14,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाने का आरोप है।