मुंबई। टेलीविजन सीरियल ‘लापतागंज’ एक्टर अरविंद कुमार को लेकर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बीते 12 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया है। अरविंद कुमार टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘लापतागंज’ में चौरासिया का रोल अदा करने के लिए जाने जाते थे।
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
अरविंद शो में सपोर्टिंग किरदार चौरसिया को लेकर पॉपुलर थे। सिंटा के अध्ययक्ष मनोज जोशी ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने एक्टर की डेथ की खबर कंफर्म करते हुए कहा कि उनका निधन 12 तारीख को हार्टअटैक की वजह से हुआ है। अरविंद फिलहाल काम की तलाश में थे। कोरोना के दौरान काम ना मिलने की वजह से वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
‘लापतागंज’ के राइटर अश्विनी धीर ने बताया कि मैं अरविंद को अपने प्रोजेक्ट्स में लगातार काम देता रहा हूं। मेरी कोशिश यही रही है कि इन एक्टर्स को कुछ ना कुछ काम मिलता रहे। वो आर्थिक तौर पर कितने मजबूत थे, नहीं पता, लेकिन यह जानता हूं कि उसे काम की बहुत जरूरत थी। मैंने जून में ही उसके साथ हमारी फिल्म की शूटिंग की है। मेरी आने वाली फिल्म में उसने चार से पांच दिन की शूटिंग की है। मैं अभी लोनावला में था, जब उसकी मौत की खबर मिली। पता चला कि किसी सेट स्टूडियो में उसे काम करते वक्त हार्ट अटैक आया है।
यूपी से मुंबई तक का तय किया सफर
एक्टर का जन्म उत्तर प्रदेश के शामली में हुआ था। 1998 में उन्होंने थिएटर से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वो नाटकों में काम करने लगे। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए 2004 में उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया। मुंबई आकर करियर बनाना आसान नहीं था। पर वो संघर्ष करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते गए। टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘लापतागंज’ में उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिला।
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
5 साल तक चौरासिया का किरदार उन्होंने इतने बखूबी से निभाया कि हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया। ‘लापतागंज’ के अलावा उन्होंने ‘क्राइम पैट्रोल’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे कई शोज में भी काम किया है। टेलीविजन के अलावा उन्हें ‘चीनी कम’, ‘अंडरट्रायल’, ‘रामा क्या है ड्रामा’ और ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया। अरविंद कुमार के निधन के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके साथ काम करने वाले साथियों और फैंस का दिल भारी है। उम्मीद करते हैं कि एक्टर की फैमिली को इस भारी दुख को सहने की हिम्मत मिले।