नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ के घर में राखी सावंत का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राखी अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ी हैं। वह रुबीना दिलैक के सामने ही अभिनव के साथ खूब फ्लर्ट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, वह खुलकर अभिनव को आई लव यू कह चुकी हैं।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
आपको बता दें, अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी कहती हैं कि वह अभिनव के लिए कुछ भी कर सकती हैं। वीडियो में राखी, बिग बॉस के कन्फेशन रूम में जाती हैं और कहती हैं, अभिनव के लिए मैं कुछ भी करूंगी। लव देखा है मैंने अभिनव की आंखों में और ये प्यार मैं जाने नहीं दे सकती बिग बॉस।
यह बोलकर राखी जोर-जोर से रोने लगती हैं। इतना ही नहीं, राखी बिग बॉस से ये भी कहती हैं कि वह अभिनव के लिए अपना प्यार साबित करने के लिए चाकू से अपने हाथ में अभिनव का नाम भी लिख सकती हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है, बढ़ता जा रहा है राखी सावंत का अभिनव शुक्ला के लिए प्यार। क्या कर देंगी वो सारी हदें पार?