नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी लौट आई है। सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत शुक्रवार के 48654 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 321 रुपये महंगा होकर 48975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी आज 870 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
हाजिर मांग की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 210 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,778 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,908.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,552 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.12 डालर प्रति औंस हो गया।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA के तरफ से जारी रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।