Big decision of Yogi Government : यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को देखते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की नेतृत्व वाली सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के लागू होने के बाद अब सरकारी विभागों में मृतक आश्रित के रूप में विवाहित पुत्रियों की नियुक्ति भी हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सेवाकाल (Uttar Pradesh Service) में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती (बारहवां संशोधन) नियमावली 2021 को जारी करने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
पढ़ें :- अगर बटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 में और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा...सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
अभी तक मृतक आश्रित के रूप में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पुत्र व अविवाहित पुत्री ही पात्र माने जाते थे। काफी समय से विवाहित पुत्रियों को भी इसके दायरे में लाने की मांग की जा रही थी।
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी (Additional Chief Secretary Appointment and Personnel Devesh Chaturvedi) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सेवाकाल (Uttar Pradesh Service) में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली में संशोधन (Amendment in Recruitment Rules) करके विवाहित पुत्री को भी मृतक आश्रित के रूप में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र कर दिया गया है।