Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पेशावर के मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में बड़ा खुलासा, मरियम नवाज ने उठाया ये बड़ा सवाल

पेशावर के मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में बड़ा खुलासा, मरियम नवाज ने उठाया ये बड़ा सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (Peshawar) में मस्जिद के अंदर हुए बम धमाके में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में मस्जिद के अंदर आया था। नमाज के दौरान उसने खुद को उड़ा लिया। इस घटना में 101 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इस दर्दनाक घटना में मृत ज्यादातर पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan)  के खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस चीफ मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को बताया कि हमलावर आत्मघाती था।

पढ़ें :- पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा

जांच में एक CCTV फुटेज हाथ लगी है, जिसमें सामने आया कि वो पुलिस की वर्दी पहने हुए था और उसने मास्क और हेलमेट पहना हुआ था। पुलिस चीफ ने बताया कि विस्फोट के लिए 10-12 किलो टीएनटी इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से धमाका इतना तेज हुआ कि मस्जिद की छत और दीवारें भी गिर गईं। इसकी वजह से ही मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा पहुंच गई।

वहीं, इस घटना के बाद मुस्लिम लीग नवाज की नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें पेशावर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान के करीबी जनरल फैज हामिद पेशावर में बतौर आर्मी कमांडर तैनात थे और उन्होंने ही आतंकवादियों के लिए रास्ते खोले। मरियम नवाज ने कहा कि वह इमरान खान के आंख, हाथ और कान होते थे, अगर वह पाकिस्तान के हाथ, कान और आंखें होते तो आज हालात अलग होते।

 

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Advertisement