Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मर्डर के समय असद खुद आया था सामने, जानें आखिर क्या थी वजह

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मर्डर के समय असद खुद आया था सामने, जानें आखिर क्या थी वजह

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही STF और प्रयागराज पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा किया गया है। पुलिस ने अपने जांच में पाया कि जहां मर्डर हुआ था वहां वहां अतीक गैंग पूरे प्लानिंग के साथ गया था। इस मर्डर को अतीक का बेटा असद लीड कर रहा था। प्लानिंग के तहत असद के चेहरे को ढकने के लिए एक मंकी कैप मंगवाई गई थी। छान-बिन में पुलिस को ये मंकी कैप भी मिली है।

पढ़ें :- अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

इस तरह से कर रहा था पुलिस को गुमराह 

हत्या से पहले ही असद ने अपने मोबाइल फोन को और अपने एटीएम कार्ड लखनऊ के अपने खास गुर्गे और अपने बेहद करीबी आतिन जफर को दिए। प्लानिंग के तहत ये तय हुआ कि जब असद, उमेश पाल की हत्या कर रहा होगा तो उस वक्त आतिन जफर लखनऊ के किसी एटीएम मशीन से असद के कार्ड से पुलिस को गुमराह करने के लिए पैसे निकालेगा। जिसक बाद से पूरी प्लानिंग के हिसाब से सारा काम किया गया।
हैदराबाद से आतिन को लिया गया हिरासत में  
जब पुलिस मे सीसीटीवी फोटो में देखा तब आतिन प्लानिंग के तहत उसी समय में पैसे निकाल रहा था जिस समय उमेश पाल की हत्या की जा रही थी। लेकिन पुलिस को इस बात की पुष्टी करते ही आतिन जफर तेलंगाना भाग गया और वहां उसके एक टेलर चाचा ने आतिन को हैदराबाद में अपने साले के यहां रुकवाया। हालांकि पुलिस ने बाद में आतिन को हिरासत में ले लिया।
इस हत्या से असद दबदबा और खौफ बनाना चाहता था
उमेश पाल की हत्या के समय देखा जा सकता है कि अतीक अहमद के बेटे असद प्लानिंग के हिसाब से मंकी कैप पहननी थी, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। लेकिन लेकिन अचानक से असद खुद गाड़ी से बाहर आ गया था। दरअसल असद की बैकग्राउंड हिस्ट्री चेक करने और उसके कई करीबियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस जांच में ये सामने आया है कि असद खुद को अतीक-अशरफ के सामने खुद को उनका उत्तराधिकारी साबित करना चाहता था। इसीलिए हत्याकांड में सामने आकर असद अपना दबदबा और खौफ बनाना चाहता था।
Advertisement