Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर वासियों को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 60.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

गोरखपुर वासियों को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 60.65 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी योजानाओं का सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गोरखपुर की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मंगलवार राप्ती तट के दो घाटों का लोकार्पण किया।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

नदी के एक तरफ अब तक राजघाट नाम से जाना जाने वाला तट अब गुरु गोरक्षनाथ घाट हो गया है। दूसरी तरफ का तट श्रीरामघाट नाम से जाना जाएगा। वहीं लोकार्पण के बाद रमणीक स्थल में बदल चुके ये घाट आम जन के लिए खोल दिए गए हैं।

वहीं सीएम योगी ने हर्बर्ट बांध से राजघाट तक के सीसी रोड का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। वहीं, इससे पहले सीएम ने राप्ती नदी का स्टीमर से पार कर रामघाट के सुदंरीकरण का निरीक्षण किया है।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement