लखनऊ। यूपी में हाल के महीनों में पुलिस कस्टड़ी में जिस तरह दो सफेदपोश माफियाओं सहित कई गुंडों की हत्या हुई है जो कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिन्ह लगा रही है? राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर के अंदर गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस वारदात के बाद पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। हत्यारा वकील की ड्रेस में कोर्ट के अंदर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले 15 अप्रैल को माफिया अतकी अहमद और उसके भाई अशरफ को भी इसी अंदाज में तीन हत्यारों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। उस घटना के दौरान भी हत्यारे पत्रकार के वेश में आए थे।
पढ़ें :- RO-ARO Exam Pre 2023 : अब UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 स्थगित की, 3 सदस्यीय कमेटी का ऐलान
हाल ही के दिनों में वकील व पत्रकार बनकर हत्याएं की जा रही हैं। मानो हत्या करने वाले को पहले से पता हो कि पुलिस उन पर कोई भी जवाबी कारवाही नहीं करेगी। संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को लेकर बताया जाता है कि उसको अधिकांशतः प्रशासन बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ लाती थी फिर अचानक कल उसने जैकेट क्यों नहीं पहना रखी थी? दूसरी बात जब अपराधी जीवा पर गोली चलाई जा रही थी तो उसकी सुरक्षा में मुस्तैद सिपाही ने जवाबी फायरिंग नही की और तो और शूटर को वकीलों ने ही पकड़ा था।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को क्या हो गया है कि कभी पत्रकार तो कभी वकील के भेष में आये तथाकथित हत्यारे बड़ी ही आसानी से अपने टारगेट को पुलिस की मौजूदगी में शिकार बना लें रहे है,जबकि दोनों मौकों पर पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रहती है। ऐसे यूपी पुलिस की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा करती है।
मरने वाला कुख्यात अपराधी है इससे कहकर पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता है अगर वो अपने गुनाहों की सजा काट रहा है तो उसको दण्ड देने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ न्यायालय को है न कि कोई भी पत्रकार या वकील के भेष इन आकर हत्या करके चला जाये। हाल की दिनों में सफेदपोश व दुर्दान्त माफियाओं की पुलिस की मौजूदगी में हत्या होना यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।
सूत्रों ने बताया ये सभी हत्यारे युवा व नशेड़ी प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। यूपी पुलिस का एक ग्रुप तैयार करके रखा है। सूत्रों का कहना है कि इनको सिर्फ यह बताया जाता है कि अमुक व्यक्ति की हत्या करना है। उन्हें बाकायदा हथियार मुहैया करवाकर व भविष्य सुरक्षित बताकर ऐसी जघन्य हत्याएं धड़ल्ले से करवाई जा रही हैं। जबकि यह सभ्य समाज के लिए यह प्रयोग एक कलंक ही है। एक अपराधी को खत्म करने के लिए नए अपराधियों की पौध तैयार की जा रही है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों के लिए बहुत भयानक होंगे।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि अमित जी क्या आप चिंतित नहीं हैं? हम हैं!
How and Why :
41 people have been killed in police custody in UP(2017-2022)
Recently :
Jiva shot dead in Lucknow court in police custody
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
Atiq and Ashraf shot dead while in police custody
Tullu Tajpuria shot dead in Tihar
Amit ji :
Are you not worried?
We are !— Kapil Sibal (@KapilSibal) June 8, 2023
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। सवाल दागा है कि कैसे और क्यों? कपिल सिब्बल ने कहा कि यूपी में पुलिस हिरासत में (2017-2022) में 41 लोगों की मौत हुई है। सिब्बल ने कहा कि हाल ही में लखनऊ कोर्ट में पुलिस कस्टडी में जीवा की गोली मारकर हत्या। प्रयागराज में पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या। तिहाड़ में टुल्लू ताजपुरिया की गोली मारकर हत्या। सिब्बल ने कहा कि अमित जी क्या आप चिंतित नहीं हैं? हम हैं!