Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Big Screen Smart TV in Low Price : कम कीमत पर लॉन्च हुए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी, चेक करें पूरी डिटेल्स

Big Screen Smart TV in Low Price : कम कीमत पर लॉन्च हुए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी, चेक करें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Big Screen Smart TV in Low Price : अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Vu ने कम कीमतों में अपने नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें Vu Cinema TV 2024 दो स्क्रीन साइज- 43-inch और 55-inch स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इस सीरीज के स्मार्ट टीवी में 4K रेज्योलूशन का पैनल के साथ आते हैं, जिसका मैक्सिमम ब्राइटनेस लेवल 400 Nits है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

Vu Cinema TV 43-inch स्मार्ट टीवी की कीमत कंपनी ने 25,999 रुपये तय की है, जबकि Vu Cinema TV 55-inch की कीमत 34,999 रुपये है। इसे Flipkart और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। Vu Cinema TV के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेटेस्ट टीवी में 4K रेज्योलूशन वाला IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 Nits है। ये वाइड व्यू एंगल के साथ आती है, जो बेहतरीन कलर दिखाता है। यह स्मार्ट टीवी TruMotion सपोर्ट के साथ आता है।

टीवी में साइड ट्यूब स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसकी मदद से साउंड एक स्पेसिफिक डायरेक्शन में आता है। Vu Cinema TV में 50W के साइड ट्यूब स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट करता है. इन स्पीकर यूनिट्स को बैकसाइड में लगाया गया है। कंपनी के अनुसार, ये स्पीकर कॉन्फिग्रेशन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देते हैं। नए टीवी लेटेस्ट LG Web OS पर काम करते हैं।

Vu Cinema TV में Netflix, Amazon Prime Video, YouTube समेत तमाम प्रमुख ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही टीवी पर Apple AirPlay की सुविधा भी दी गई है।  नया टीवी डुअल बैंड Wi-Fi फीचर के साथ आते हैं। इसमें टू-वे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से फोन से सीधे टीवी पर कोई साउंड प्ले कर सकते हैं। इसके अलावा वायरलेस साउंड बार कनेक्ट कर सकते हैं। ये टीवी वॉयस कमांड कंट्रोल फीचर के साथ आता है। कंपनी नए स्मार्टटीवी पर तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स
Advertisement