Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar cabinet expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट में शामिल हुए 31 मंत्री, तेज प्रताप यादव ने भी ली शपथ

Bihar cabinet expansion: नीतीश सरकार के कैबिनेट में शामिल हुए 31 मंत्री, तेज प्रताप यादव ने भी ली शपथ

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar cabinet expansion:  बिहार की नीतीश सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हुआ। महागठबंधन सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसमें तेज प्रताप यादव समेत कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि, पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला। एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

पढ़ें :- Maharashtra News : गढ़चिरौली में माओवादियों को बड़ा झटका, 8 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
. विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
. विजेंद्र यादव-जेडीयू
. आलोक मेहता-राजद
. तेज प्रताप यादव- राजद
. आफाक आलम-कांग्रेस
. अशोक चौधरी-जेडीयू
. श्रवण कुमार-जेडीयू
. लेसी सिंह -जेडीयू
. सुरेंद्र यादव-राजद
. रामानंद यादव-राजद
. जमां खान-जेडीयू
. मदन साहनी-जेडीयू
. संजय झा-जेडीयू
. ललित यादव-राजद
. संतोष मांझी- हम
. सर्वजीत कुमार-राजद
. सुमित कुमार(निर्दलीय)
. शीला मंडल(जेडीयू)
. चंद्रशेखर यादव(राजद)
. समीर महासेठ(राजद)
. सुनील कुमार(जेडीयू)
. अनिता देवी- (आरजेडी)
. जितेंद्र राय- (आरजेडी)
. सुधाकर सिंह-(आरजेडी)
. जयंत राज-( जेडीयू)

Advertisement